Fatal Land Dispute 18-Year-Old Stabbed to Death in Bihar घराड़ी की जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने चाकू से गोदा, मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFatal Land Dispute 18-Year-Old Stabbed to Death in Bihar

घराड़ी की जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने चाकू से गोदा, मौत

बेतिया में घड़ारी की जमीन के विवाद में 18 वर्षीय रत्नेश कुमार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 16 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
घराड़ी की जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने चाकू से गोदा, मौत

बेतिया, एक संवाददाता। घड़ारी की जमीन के विवाद में गुरुवार शाम पट्टीदारों ने कुमारबाग थाना क्षेत्र के रानीपुर वार्ड-4 के प्रदीप बैठा के पुत्र रत्नेश कुमार (18) को चाकू से गोदकर दिया। खून से लथपथ रत्नेश को गांव के ही दो युवकों ने बाइक से जीएमसीएच में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके गाल, होठ, कमर के नीचे चाकू के निशान थे। घटना की सूचना पर डीआईयू प्रभारी ज्वाला सिंह समेत कुमारबाग, मनुआपुल व गोपालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तनाव को देखते हुए गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। जीएमसीएच आए गांव के ही लड्डू कुमार ने बताया कि रत्नेश और हिमांशु के बीच धड़ारी की जमीन का विवाद पूर्व से है।

गुरुवार शाम में गांव का ही सुमित पटेल रत्नेश को बुलाकर बबर राय चौक पर ले गया। यहां पहले सुमित ने उसके साथ मारपीट की। तब पट्टीदार हिमांशु ने उसे चाकू से गोदना शुरू कर दिया। उसके बाएं गाल, होठ, बाएं कमर के नीचे चाकू मारी। इससे लहूलुहान होकर वह गिर गया। इधर, दोनों वहां से फरार हो गये। गांव के ही रूभम कुमार सिंह व कन्हैया कुमार बबल चौक पर इसी दौरान किसी काम से पहुंचे। उनलोगों ने रत्नेश को खून से लथपथ पड़ा देखा। उसे लेकर कन्हैया बैठा और रूभम बाइक चलाकर तेजी से जीएमसीएच की ओर भागा। मैं मिश्रा चौक पर किसी काम से पहुंचा था। इन तीनों को देखा तो मैं भी पीछे-पीछे चला आया। कन्हैया का कपड़ा खून से सना हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।