23 मई से 6 जून तक होगी कथक नृत्य की कार्यशाला
Meerut News - 23 मई से 6 जून तक होगी कथक नृत्य की कार्यशाला मेरठ। संवाददाता आगामी

आगामी 23 मई से 6 जून तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ और शिवांगी संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में 15 दिवसीय गायन तबला वादन और कथक की संगीत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को शिवांगी संगीत महाविद्यालय में वार्ता का आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशिका ऋचा शर्मा ने बताया कि 15 दिवसीय गायन, तबला वादन एवं कथक की संगीत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी 20 मई तक अपना पंजीकरण शिवांगी संगीत महाविद्यालय में करा सकते हैं। राजेश शर्मा, रुचि बलूनी, राजा बलूनी, सप्तक शर्मा, तनुश्री कश्यप शर्मा, मंजू शर्मा, वन्दिता, प्रतीक्षा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।