LNMIU B Ed 2023-25 Exams Conducted with High Participation and Easy Questions जिले के दो केंद्रों पर 893 परीक्षार्थियों ने दी बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsLNMIU B Ed 2023-25 Exams Conducted with High Participation and Easy Questions

जिले के दो केंद्रों पर 893 परीक्षार्थियों ने दी बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा

मधुबनी में एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर बीएड द्वितीय खंड सत्र 2023-25 की परीक्षा आयोजित की गई। बुधवार को नॉलेज ऑफ करिकुलम और गुरुवार को एसेसमेंट फॉर लर्निंग विषय की परीक्षा हुई। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 16 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
जिले के दो केंद्रों पर 893 परीक्षार्थियों ने दी बीएड द्वितीय खंड की परीक्षा

मधुबनी, एक संवाददाता। एलएनएमयू के परीक्षा विभाग के निर्देश पर बीएड द्वितीय खंड सत्र 2023-25 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के अंतर्गत बुधवार को नॉलेज ऑफ करिकुलम विषय की परीक्षा हुई। गुरुवार को कोर्स 9 के अंतर्गत एसेसमेंट फॉर लर्निंग विषय की परीक्षा हुई। बीएम कॉलेज रहिका कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर बुधवार और गुरुवार को 397 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि एम एल एस कॉलेज सरसोपाही के प्रधानाचार्य डॉ कृष्णकांत झा ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर 496 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बुधवार और गुरुवार को परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र के गेट पर जमा होने लगे।

दोनों परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की संख्या काफी थी। विश्वविद्यालय के अधिकारी दोनों परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दोनों परीक्षा केंद्रों पर संचालित हो रहे परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया। बीएम कॉलेज रहिका कॉलेज पर परीक्षा दे रही परीक्षार्थी नेहा कुमारी कविता कुमारी प्रीति कुमारी पंकज कुमार ने बताया कि परीक्षा में केवल दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं पूछे जा रहे हैं। एम एल एस कॉलेज सरसोंपाही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी सूरज कुमार संजय कुमार माला कुमारी सुनीता कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा में आसान प्रश्न पूछे जा रहे हैं। आसान प्रश्न पूछे जाने की वजह से हमलोग आसानी से प्रश्नों का उत्तर उत्तर पुस्तिका पर जवाब लिख देते हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा 100 पूर्णांक के 10 प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिसमें पांच प्रश्नों को छात्रों को उत्तर लिखना पड़ता है। शुक्रवार को कोर्स 10 के अंतर्गत क्रिएटिंग इन इंक्लूसिव स्कूल विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का संचालन 2 बजे से 5 बजे तक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।