Criminal Fires at Police in Gazipur Arrested After Injured पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsCriminal Fires at Police in Gazipur Arrested After Injured

पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। रामपुर मांझा के देवचन्दपुर में गुरुवार की सुबह 6.25 बजे नटबीर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 16 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

गाजीपुर, संवाददाता। रामपुर मांझा के देवचन्दपुर में गुरुवार की सुबह 6.25 बजे नटबीर बाबा मंदिर के पास असलहा बरामद कराने गए बदमाश ने छिपाए गए पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश पर हत्या, रंगदारी, मारपीट समेत 11 मुकदमें जिले के कई थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है। देवचंदपुर में बुधवार को लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान थाने का हिस्ट्रीशीटर कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र स्व. नगीना सिंह ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दिया था।

इसके बाद वह मौके से भाग निकला था। जब देर शाम तक यहां पर किसी ने केस दर्ज नहीं कराया तो चौकी इंजार्च अजय यादव ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ। इसके बाद रामपुर मांझा के प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार ने उसे रात में हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद गुरुवार की सुबह असलहा की बरामदगी के लिए देवचंदपुर नटबीर बाबा मंदिर के पास सुबह 6. 25 बजे पहुंचे। जैसे ही असलहा बरामद हुआ उसी से बदमाश सन्नी ने फायरिंग कर दिया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है। एसपी ईरज राजा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर अपराधी है। उसपर 11 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।