ALTFS Seizes 98 47 Liters of Foreign Liquor in Kishanganj One Arrested किशनगंज: रानपुर चेक पोस्ट से 98.47 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsALTFS Seizes 98 47 Liters of Foreign Liquor in Kishanganj One Arrested

किशनगंज: रानपुर चेक पोस्ट से 98.47 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

किशनगंज में एएलटीएफ की टीम ने रामपुर चेक पोस्ट से 98.47 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो अररिया जिले का निवासी है। शराब बंगाल से किशनगंज के रास्ते लायी जा रही थी। टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: रानपुर चेक पोस्ट से 98.47 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

किशनगंज। एएलटीएफ की टीम ने गुरुवार की दोपहर रामपुर चेक पोस्ट से टेम्पो से ले जाया जा रहा 98.47 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी अररिया जिले के महलगांव का निवासी है।कार्रवाई एएलटीएफ प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना पर टीम रामपुर चेक पोस्ट व किशनगंज - बहादुरगंज पथ पर तैनात हो गई।तभी एक टेम्पो बंगाल से रामपुर चेक पोस्ट होते हुए आगे बढ़ रही थी।वाहन चालक को रुकवा कर तलाशी ली गई।तलाशी

के दौरान वाहन से शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही वाहन पर सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।शराब किस जगह से लोड किया गया था,इसकी जांच की जा रही है।शराब को बंगाल से किशनगंज, कोचाधामन के रास्ते अररिया ले जाए जाने की योजना थी।टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।टीम ये पता लगा रही है की इससे पूर्व भी शराब की तस्करी की गई थी या नहीं।इसके गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।