हीरोडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर युवक घायल
धनबाद गया रेलखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान 33 वर्षीय मिनासी सिंह के रूप में हुई है। वह गया रेलवे स्टेशन से परसाबाद जा रहा था जब उसका...

जयनगर निज प्रतिनिधि। धनबाद गया रेलखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे 13306 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिर कर एक युवक गंभीर रूम से घायल हो गया। घायल की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोटवार टोला निवासी बासुकीनाथ सिंह के 33 वर्षीय पुत्र मिनासी सिंह के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर आस पास के लोगों ने बताया कि युवक गेट पर खड़ा था और अपना संतुलन खो कर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे युवक जख्मी हो गया। इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद आरपीएफ जवान पहुंच कर युवक को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि युवक गया रेलवे स्टेशन से परसाबाद आ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।