Youth Injured After Falling from Train at Heroidih Station हीरोडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर युवक घायल, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsYouth Injured After Falling from Train at Heroidih Station

हीरोडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर युवक घायल

धनबाद गया रेलखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान 33 वर्षीय मिनासी सिंह के रूप में हुई है। वह गया रेलवे स्टेशन से परसाबाद जा रहा था जब उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 15 May 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
हीरोडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर युवक घायल

जयनगर निज प्रतिनिधि। धनबाद गया रेलखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात्रि करीब 8 बजे 13306 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिर कर एक युवक गंभीर रूम से घायल हो गया। घायल की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के कोटवार टोला निवासी बासुकीनाथ सिंह के 33 वर्षीय पुत्र मिनासी सिंह के रूप में हुई है। इस घटना को लेकर आस पास के लोगों ने बताया कि युवक गेट पर खड़ा था और अपना संतुलन खो कर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे युवक जख्मी हो गया। इसकी सूचना रेलवे आरपीएफ को दी गई, जिसके बाद आरपीएफ जवान पहुंच कर युवक को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया गया कि युवक गया रेलवे स्टेशन से परसाबाद आ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।