DM Priyanka Niranjan Expresses Anger Over Poor Road Conditions and Delayed Electrical Repairs in Mirzapur डीएम ने खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत का दिया निर्देश, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDM Priyanka Niranjan Expresses Anger Over Poor Road Conditions and Delayed Electrical Repairs in Mirzapur

डीएम ने खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत का दिया निर्देश

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 16 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने खस्ताहाल सड़कों की तत्काल मरम्मत का दिया निर्देश

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग दस ईकाईयों को जोड़ने वाले चुनार उदित नगर बड़ागाव जर्जर मार्ग को न बनवाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिशसी अभियंता लोक निर्माण विभाग खण्ड-2 को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वे गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक ले रही थी। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के लिए खोदे गए गढ्ढों को ठीक न कराए जाने पर नाराजगी जतायी। वहीं उद्यमियों ने बताया कि नगर के रतनगंज (इलिया होटल) से रेलवे स्टेशन तक रोड खराब है। अनगढ़ महावीर रोड, भैसहिया टोला एवं सबरी रेलवे फाटक मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल निरीक्षण करते हुए मार्गो को दुरूस्त कराएं। बैठक में व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष बुधिया ने समिति को अवगत कराया कि शहर में इमामबाड़ा, चेतगंज, गोसाई टोला, पुतलीघर, लोहिया तालाब में विद्युत का पोल टेढ़ा हो गया है, कभी भी दुघर्टना हो सकती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र टेढ़े विद्युत पोल को ठीक कराया जाए। निवेश मित्र योजना की समीक्षा में बताया गया कि कुल 270 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 193 स्वीकृत, 15 निरस्त, छह की जांच लम्बित एवं 55 समयान्तर्गत लम्बित हैं। इसी प्रकार 2025-26 में उद्योग विभाग से संचालित एमवाईएसवाई, ओडीओपी कालीन/पीतल, सीएम युवा स्वरोजगार योजना आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी सीएम युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंकों में अत्यधिक आवेदन लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, लीड बैंक के प्रबंधक व अन्य बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।