बरही में मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन
बरही में विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किए गए। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जयपाल महतो के निर्देशन में नए मतदाताओं को जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने और जानकारी में सुधार के लिए...

बरही प्रतिनिधि। बरही के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ जयपाल महतो के निर्देशन में शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने, मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने, पता स्थानांतरित करने, प्रविष्टि में नाम व पता में सुधार के लिए बीएलओ द्वारा फार्म भराया गया। मानवाधिकार परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रिजवान अली ने मतदान केंद्र संख्या 324 से 331 तक उपस्थित होकर आवेदकों व बीएलओ को आवेदन भरने में मदद की। 30 मई, 14 जून, 25 जून, 15 जुलाई व 30 जुलाई को पुनः सभी मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।