भारत-नेपाल सीमा पर पापकार्न व चाइनीज लाइटर जब्त
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने 30 बैग अर्जेंटीना पापकार्न जब्त किया। यह सामग्री नेपाल से भारत लाई जा रही थी। तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इससे पहले, 10 बैग और 3750...

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार को 30 बैग अर्जेंटीना पापकार्न जब्त किया है। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि जब्त अर्जेंटीना पापकार्न को नेपाल से भारत लाया जा रहा था। उसी दौरान एसएसबी 41वीं वाहिनी के लमदनजोत कंपनी के जवानों ने जब्त कर लिया। मौके का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा। जब्त अर्जेंटीना पापकार्न को पानीटंकी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। बुधवार को भी मदनजोत कंपनी जवानों ने भारत-नेपाल पर चलाए जा रहे तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत अर्जेंटीना पापकार्न 10 बैग और 3750 चाइनीज लाइटर जब्त किया है।
एसएसबी ने जब्त अर्जेंटीना पापकार्न और चाइनीज गैस लाइटर को पानीटंकी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।