नावाडीह में पिता के सामने पुत्र की गोली मारकर हत्या
बेरमो/नावाडीह में देर रात हेमलाल पंडित की हत्या कर दी गई। वह अपने पिता के साथ कार में जा रहे थे जब बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोककर गोली मारी। घटना के बाद ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया...

बेरमो/नावाडीह। बोकारो जिले के नावाडीह में बुधवार की देर रात कार सवार हेमलाल पंडित (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार पर हेमलाल के पिता तुलसी पंडित भी बैठे हुए थे। घटना को देवी महतो स्मारक इंटर कॉलेज से उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट जाने वाली मुख्य सड़क पर चरकी पहरी के पास अंजाम दिया गया। हेमलाल हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत के सिरैया गांव के निवासी थे। वे संवेदक के साथ एक राजनीतिक दल के समर्थक भी थे। बताया जाता है कि पिता-पुत्र के घर जाकर किसी ने झाड़-फूंक के लिए नावाडीह बुलाया था। कहा था कि नावाडीह पहुंचने पर हमारे लोग रहेंगे, जो घर तक ले जाएंगे।
ऐसे में दोनों पिता-पुत्र अपनी कार से नावाडीह आ रहे थे। यहां पहुंचने पर बाइक सवार तीन लोग आगे होकर कार सवार को अपने पीछे-पीछे ला रहे थे। इसी क्रम में सुनसान जगह पर कार रुकवाई। बाइक सवारों ने रास्ता भूलने की बात कहकर कार का शीशा खुलवाया। इसके बाद कार चालक पुत्र पर गोली चलाकर हत्या कर दी गई। फिर अपराधी नावाडीह की ओर निकल गए। सूचना मिलने पर देर रात ही विधायक ने घटनास्थल पहुंच एसपी, डीएसपी व थाना को फोन किया। अधिकांश फोन नहीं रिसीव होने पर विधायक ने बोकारो पुलिस पर अंगुली उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाते हुए इसका वीडियो भी वायरल किया। इधर, मृतक के स्वजन व परिजन व गांव वालों के पहुंचने के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के सामने रोड जाम कर दिया। थाना में घुसकर टेबल-कुर्सी आदि तोड़ दिए। हालांकि पुलिस ने समझदारी से काम लिया। आक्रोशितों ने पुलिस की कार्यशैली पर विरोध जताने सहित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग। चास व बेरमो डीएसपी तथा बीडीओ व सीओ सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। वार्ता में 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन के बाद जाम हटा व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रांची से एफएसलएल की टीम भी पहुंची। पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो भी थाना पहुंचे। गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी व मांडू विधायक तिवारी महतो ने भी फोन से जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।