Disability Camp Organized at Tehargach Primary Health Center 31 Disabled Children Registered टेढ़ागाछ में दिव्यांगता शिविर में 31 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDisability Camp Organized at Tehargach Primary Health Center 31 Disabled Children Registered

टेढ़ागाछ में दिव्यांगता शिविर में 31 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन

टेढ़ागाछ प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 1 से 18 वर्ष के 31 दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। अधिकारियों ने दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता को...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 16 May 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
टेढ़ागाछ में दिव्यांगता शिविर में 31 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशन

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक दिव्यांगता शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी एवं डॉ. प्रमोद कुमार उपस्थित हुए शिविर में प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत के लाभार्थी पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने पर जोड़ दिया। शिविर में टेढ़ागाछ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आए हुए 1 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक की उम्र के कुल 31 दिव्यांग बच्चों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया गया।

शिविर के दौरान बच्चों की चिकित्सकीय जांच के साथ-साथ आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। आयोजन की व्यवस्था सुसंगठित एवं सुव्यवस्थित रही, जिससे उपस्थित लोगों में सकारात्मक ऊर्जा और विश्वास देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सराहनीय रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।