Digital Survey for Smart Town Development in Sonvarsha Raj डिजिटल टाउन बनाने को लेकर की गयी बैठक, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDigital Survey for Smart Town Development in Sonvarsha Raj

डिजिटल टाउन बनाने को लेकर की गयी बैठक

नगर पंचायत सोनवर्षा राज में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डिजिटल सर्वे के माध्यम से नगर को माँडल टाउन बनाने की योजना पर चर्चा की गई। सर्वे कार्य जीआईएस कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 16 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
डिजिटल टाउन बनाने को लेकर की गयी बैठक

सोनवर्षा राज एक संवाददाता। नगर पंचायत सोनवर्षा राज को विदेशों कि तरह माँडल टाउन बनाने को लेकर होने वाले डिजिटल सर्वे को लेकर गुरुवार को सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष मनिष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में सर्वे कंपनी के अधिकारी व ईओ सुमन सौरभ, सहायक योजना प्रवेक्षक मृदुल कुमार सभी पार्षद ने हिस्सा लिया।जीआईएस कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तत्वावधान में सर्वे कार्य किया जाएगा।सर्वे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने नप जनप्रतिनिधियों व नप कर्मियों को इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सर्वे कार्य में सहयोग करने की अपील किया।प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घर घर सर्वे किया जाएगा घरों और भूमि का डिजिटल मैप बनाया जाएगा।वार्ड

के सभी घरों के साथ साथ नाला, कच्ची सडक ,पक्की सड़क,परती जमीन,आवासीय व व्यवसायिक परिसर, बिजली खंभा, तालाब, कुंआ, पोखर सभी का डिजिटल सर्वे और फोटो ग्राफी होगा।सभी घरों को यूनिक नंबर प्लेट उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि सभी कार्य निःशुल्क किया जाएगा।मालूम हो कि डिजिटल सर्वे जो जोगरफी इंनफोर्मेशन सिस्टम बेस मैप के तहत होगी।इसके तहत नगर पंचायत क्षेत्र कि सभी व्यवस्था डिजिटल होगी।सभी सुविधाओं को डिजिटल प्लेटफार्म से जोडा जाएगा।इस प्रकार एक ही प्लेट फार्म पर सभी प्रकार की सूचना अधिकारीयों व नगर पंचायत टीम को सरलता से प्राप्त होगी।जिस पर प्राथमिकता के आधार पर तय होने वाले कार्य का निर्णय लिया जाएगा।सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 6 को पायलट वार्ड के रूप में चयनित किया गया है।बांकी वार्ड में भी सर्वे कार्य डिजिटल वेस पर किया जाएगा। बैठक में सभी वार्ड पार्षद व कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।