कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर आरम्भ
इचाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोंगा में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों जैसे मिट्टी के बर्तन बनाना, कागज के फूल पत्तियां बनाना, ड्राइंग और नृत्य...

इचाक प्रतिनिधि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोंगा में गुरुवार से बच्चों के सर्वांगीण विकास व नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य शिक्षा परियोजना के तहत ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं को विभिन्न तरह की गतिविधियां करायी गयी। ग्रीष्म कालीन शिविर में बाल विकास परियोजना पदादिकारी नीलू रानी की उपस्थिति में विद्यालय की वार्डन शोभा पांडेय के निर्देश पर बच्चियां ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें मिट्टी के बर्तन बनाना, कागज के अलग अलग फूल पत्तियां बनाना, ड्राइंग बनाना समेत विभिन्न तरह के खेल गतिविधियां, व नृत्य कराया गया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका कालरा कांति , प्रियंका मेहता, करुणा कुमारी, राखी कुमारी, सोनी कुमारी, मीणा कुमारी, शारदा पुरुषोत्तम के अलावा अन्य छात्रा मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।