Centenary Celebration of Pandit Shriram Sharma Acharya s Spiritual Endeavors in Hazaribagh गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCentenary Celebration of Pandit Shriram Sharma Acharya s Spiritual Endeavors in Hazaribagh

गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन

हजारीबाग में गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी की तप साधना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री महायज्ञ की तैयारी और ज्योति कलश यात्रा के आयोजन पर चर्चा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्यजी की तप साधना के 100 वर्ष पूरे होने शहर के गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डॉ ब्रज कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में अखंड दीप के शताब्दी वर्ष, तथा वन्दनीया माताजी भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 2026 तक गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ हेतु शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ज्योति कलश यात्रा के आगमन की तैयारी है। ज्योति कलश रथ यात्रा का सफल संचालन हेतु प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड समन्वयक को रूट चार्ट तैयार करना, पंचायत में जाकर प्रचार प्रसार करना, प्रत्येक दिन यज्ञ हवन करना, प्रत्येक संध्या को दीप महायज्ञ का कार्यक्रम करना तथा रात्रि विश्राम आदि विषयों पर चर्चा की गई।

विदित हो कि हजारीबाग जिले मे 16 मई को ज्योति कलश रथ यात्रा का आगमन हो रहा है। गोष्ठी को सफल बनाने में गायत्री परिवार के स्थानीय प्रतिनिधि नरेंद्र विद्यार्थी, डूंगर मल जैन, बृज किशोर सिन्हा, अरविंद कुमार, शिवानंद पांडे, विजय राणा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अर्जुन साव, बिहारी पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।