Illegal Coal Sale by Driver Exposed at NTPC Pankri Barwadih Project रेलवे साइडिंग कोयला दूसरी जगह बेचने का आरोपी दर्ज, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIllegal Coal Sale by Driver Exposed at NTPC Pankri Barwadih Project

रेलवे साइडिंग कोयला दूसरी जगह बेचने का आरोपी दर्ज

बड़कागांव में एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में एक हाइवा ड्राइवर द्वारा अवैध तरीके से कोयला बेचने का मामला सामने आया है। एनटीपीसी के अधिकारियों ने डाड़ीकला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे साइडिंग कोयला दूसरी जगह बेचने का आरोपी दर्ज

बड़कागांव, प्रतिनिधि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल खनन परियोजना में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा वाहन के ड्राइवर के द्वारा अवैध तरीके से कोयला बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि एनटीपीसी के अधिकारी की ओर से डाड़ीकलां थाना में आवेदन देकर हाईवा ड्राइवर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।आवेदन में कहा गया था कि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस से कोयला लोड कर ड्राइवर के द्वारा बानादाग रेलवे साइडिंग में कोयला नही गिराकर कहीं और बेच दिया गया। इस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए डाड़ी कलां प्रभारी पिंटू कुमार ने कांड संख्या 112/25 दर्ज कर छापामारी कर कांड के प्राथमिक अभियुक्त हीरालाल कुमार ग्राम कुसुम्भा निवासी को बड़कागांव क्षेत्र के 13 माइल से गिरफ्तार किया ।

अभियुक्त के बयान पर दो अन्य अप्राथमिक अभियुक्त रवि यादव ग्राम सिरका एवं मोहम्मद सरफ़राज़ आलम ग्राम पसई दोनों को फतहा चौक से गिरफ्तार कर बीएनएस के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहां से इन्हें जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।