जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस
जसीडीह के नारायणडीह गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। एक पक्ष के तुलसी कोल ने आरोप लगाया कि रामदेव कोल और अन्य ने उनके घर में घुसकर हमला किया। वहीं, रामदेव ने तुलसी पर गाली गलौज और...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के नारायणडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज की है। घटना बुधवार रात की है। एक पक्ष के पीड़ित तुलसी कोल ने आरोप लगाया है कि अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। गांव के रामदेव कोल, कामदेव कोल, रीतलाल कोल और ब्रजेश कोल ने घर का दरवाजा तोड़कर उनके साथ मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के रामदेव कोल ने आरोप लगाया है कि जब वह दुकान से घरेलू सामान लेकर लौट रहे थे, तभी तुलसी कोल ने रास्ता रोककर गाली गलौज की और उनसे 550 रुपये नकद व घड़ी छीन ली।
विरोध करने पर तुलसी कोल ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। संबंधित घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।