19 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
कुंडा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की, जिसमें 19 लोग अवैध बिजली उपयोग करते हुए पकड़े गए। कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उन पर...

देवघर प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले 19 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद कनीय अभियंता विद्युत विभाग के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ-साथ सभी पर अलग-अलग रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आरोपियों में जब्बार अंसारी, नबी मियां, जसुद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी, अख्तर अंसारी, अत्ताउल्लाह अंसारी, जमीर अंसारी, हामिद अंसारी, दिलबर अंसारी, इसाक अंसारी, रशीद अंसारी, हस्तक अंसारी, शराफत अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, अजीज अंसारी, मुबारक अंसारी, रठौर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी सभी थाना क्षेत्र के छीट कटिया गांव का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।