228 छात्राओं को लगाए टीके
शिवहर में, मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया...

शिवहर। शिवहर नगर के प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिसाही में गुरूवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए नि:शुल्क एचपीवी टीका करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में वर्ग 9 से 14 वर्ष तक के 163 छात्राओं को तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिसाही के 65 छात्राओं को टीका लगाया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर दीपक कुमार ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा,यूनिसेफ के एसएमसी एसएम हसन, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक कुमारसहित अन्य मौजूद रहे। सर्वाइकल कैंसर पूरे दुनिया में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
जिसको लेकर भारत सरकार की ओर से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क ह्यूमन पेपीलोमा वायरस टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।