कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज कराएं : डीएम
शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बायोमेट्रिक हाजिरी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों की समीक्षा की और...

शिवहर। जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का गुरुवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम में प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों का शत प्रतिशत बायोमेट्रिक हाजिरी बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज कराना सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के उपलब्धियां की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024- 25 एवं वित्तीय वर्ष 2025- 26 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का निर्माण एवं पंचायत वार स्वच्छता शुल्क संग्रह एवं वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली।
वही षष्टम राज वित्त आयोग, 15 विराज वित्त आयोग के तहत व्यय की गई राशि की भी जानकारी ली। इसके अलावा प्रखंड का अंचल कार्यालय के भवन निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के माध्यम से संचालित अभियान बसेरा-2 के तहत वास विहित सर्वेक्षित परिवारों की संख्या एवं भूमि वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा सीओ का इस संवंध में निर्देश दिया। इसके अलावा पंचायतवार जमाबंदी आधार सीडिंग, ई-मापी,एलपीसी संबंधी प्रतिवेदन, दाखिल-ख़ारिज वादों के लंबित मामलों तथा परिमार्जन एवं ई- फाईलिंग के संबंध में सीओ को दिशा-निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।