congress mp rahul gandhi bihar visit talk with students in darbhanga बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार दौरा, दरभंगा में छात्रों से करेंगे संवाद, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscongress mp rahul gandhi bihar visit talk with students in darbhanga

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार दौरा, दरभंगा में छात्रों से करेंगे संवाद

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। बिहार पहुंचने के बाद राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों से संवाद करेंगे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के 62 नेता बिहार आएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 14 May 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का बिहार दौरा, दरभंगा में छात्रों से करेंगे संवाद

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के 62 नेता 15 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। ये राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस की शिक्षा न्याय संवाद में शामिल होंगे। राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे। उसी समय अन्य नेता भी जनसंवाद करेंगे।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने सदाकत आश्रम में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के छात्रों से शिक्षा न्याय संवाद एससी-एसटी, ओबीसी छात्रावासों और कम्युनिटी हॉल में होगा। इसमें राज्य की शिक्षा और छात्रों के हालात पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 15 पदाधिकारियों को नोटिस, एक हफ्ते में दें जवाब
ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा सड़क कब होगी तैयार, 7 जिलों को जोड़ेगी;अवैध घुसपैठ पर लगेगा लगाम

उन्होंने कहा कि बिहार की शक्ति से ही देश की प्रगति संभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के 358 प्रखंडों में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं खुला, स्थायी शिक्षकों की भारी कमी है। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय और सौरभ सिन्हा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:पटना में पिंक बसों का क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया कितना होगा; जानें सबकुछ