Administration Resolves Drainage Issues in Santkabir Nagar After Villagers Protest एसडीएम ने कराया जलनिकासी की समस्या का निस्तारण, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAdministration Resolves Drainage Issues in Santkabir Nagar After Villagers Protest

एसडीएम ने कराया जलनिकासी की समस्या का निस्तारण

Siddhart-nagar News - संतकबीरनगर जिले के करनजोत में ग्रामीणों ने जल निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एसडीएम संजीव कुमार राय और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त की। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 14 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने कराया जलनिकासी की समस्या का निस्तारण

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा विकास खंड के करनजोत में प्रशासन की टीम ने जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराई। ग्रामीणों ने जल निकासी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था जिसे एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराया ताकि जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो। ग्रामीणों ने बताया कि दस दिन पूर्व सांथा ब्लाक के करनजोत ग्राम पंचायत के ग्रामीण जितेंद्र, गोपाल, दिलीप कुमार, मेहदी हसन, रामचन्द्र रविन्द्र, जवाहिर, कमर हबीबुल्लाह, मनोज कुमार, बुद्धू पप्पू, शकील अहमद, मीना कुमारी, आबिदा, लीलावती समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया था। ग्रमाीणों का आरोप था कि करनजोत गांव में जल निकासी गांव के बाहर एक गड्ढे में जाता है लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपने घर के सामने से मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया गांव में नाली का निर्माण नहीं है सप्ताह में एक दिन बाजार लगता है लेकिन नाली न होने से पूरा पानी बाजार में इकट्ठा हो गया है।

जिससे दुकानदारों के लिए समस्या हो गई तथा गंदा पानी इकट्ठा होने से तमाम प्रकार के बिमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम संजीव कुमार राय, तहसीलदार अल्पिका, नायब तहसीलदार प्रेम नारायण, एसआई प्रमेश मिश्रा मौके पर पहुंचे तथा मजदूर लगाकर जलजमाव की समस्या का निस्तारण कराया जिससे लोगों ने राहत भरी सांस ली। इस दौरान रविअव्वल, अब्दुल समद, मोहम्मद तौफीक, हरीश राय, राजू राय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।