Bangladeshi cleric spews against Hindus says First die then kill will send suicide bombers to Kolkata मरो फिर मारो, कोलकाता भेजूंगा फिदायीन हमलावर; हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेशी मौलवी ने उगला जहर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladeshi cleric spews against Hindus says First die then kill will send suicide bombers to Kolkata

मरो फिर मारो, कोलकाता भेजूंगा फिदायीन हमलावर; हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेशी मौलवी ने उगला जहर

बांग्लादेशी मौलवी फारूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो कह रहा है- 'पहले मरो फिर मारो। अगर मुझे इजाजत मिले तो मैं कोलकाता में फिदायीन हमलावर भेजूंगा।'

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
मरो फिर मारो, कोलकाता भेजूंगा फिदायीन हमलावर; हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेशी मौलवी ने उगला जहर

बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद कट्टरपंथियों के हौसले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी इस्लामी मौलाना अब्दुल कुद्दूस फारूकी खुलेआम भारत विरोधी और हिन्दू विरोधी बयान देते नजर आ रहे हैं। फारूकी ने अपने 11 मिनट के भाषण में तालिबान की आत्मघाती हमलों की रणनीति की प्रशंसा करते हुए कहा, "अगर बांग्लादेशी सेना मुझे कोलकाता पर कब्जा करने का आदेश दे, तो मैं 70 फाइटर जेट नहीं, बल्कि आत्मघाती हमलावर भेजूंगा।"

मौलवी ने आगे कहा कि अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों के खिलाफ तालिबान की "शहादत की रणनीति" सफल रही है। एक कुरान की आयत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "पहले मरो, फिर मारो।"

हिन्दुओं के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी

अपने भाषण में फारूकी ने हिन्दुओं के खिलाफ आपत्तिजनक और नफरत भरी भाषा का प्रयोग करते हुए कहा,"मुझे पता है कि उनका पसंदीदा खाना क्या है — गंदगी...। मुझे पता है कि वे कितने कमजोर हैं, खून देखकर कैसे डर जाते हैं। मूर्ति पूजक खून से कांप उठते हैं।"

ये भी पढ़ें:भारत और पाकिस्तान में हुए युद्धविराम पर आया बांग्लादेश का बयान, क्या बोले यूनुस?

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो 8 मार्च को 'हसन मीडिया' नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जो कि चैनल की औसत व्यूज से 130 गुना ज्यादा है। वीडियो को 600 गुना अधिक कमेंट्स भी मिले हैं।

उसी यूट्यूब चैनल पर आतंकी संगठन ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी को भी मंच दिया गया है। रहमानी को अगस्त 2024 में शेख हसीना के पद छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने जेल से रिहा किया था। उसने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ‘बंगाल को मोदी से आज़ाद कराने’ की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।