Mother s Conference Celebrated at Narendra Saraswati Shishu Mandir मां ममता व प्यार की होती है मूर्ति, करें सम्मान, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsMother s Conference Celebrated at Narendra Saraswati Shishu Mandir

मां ममता व प्यार की होती है मूर्ति, करें सम्मान

Mainpuri News - मैनपुरी। विद्याभारती द्वारा संचालित नगर के देवपुरा स्थित नरेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ-सम्मलेन समारोह का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 14 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
मां ममता व प्यार की होती है मूर्ति, करें सम्मान

विद्याभारती द्वारा संचालित नगर के देवपुरा स्थित नरेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ-सम्मलेन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रश्मि ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी राधा सोलंकी मौजूद रहीं। प्रधानाचार्य मोना दलेला ने कहा कि बाल्यावस्था में मां की अहम भूमिका होती है। कहा कि माता के अभाव में बालक का विकास रुक जाता है। मां ममता, प्यार व वात्सल्य की मूर्ति होती है। समाजसेवी राधा सोलंकी ने कहा कि विद्यालय में मातृदिवस समारोह का आयोजन एक अच्छी पहल है। इससे छात्र-छात्राओं में अपनी माता के प्रति आदर व सम्मान बढ़ेगा। बहन रश्मि ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में संस्कार व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है।

अंत में प्रधानाचार्या मौना दलेला ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर अभिलाष सिंह, शैलजा पांडेय, नीलम चौहान मौजूद रहे। फोटो-11-बुधवार को नरेंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ सम्मेलन में मौजद बच्चे व उनकी माताएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।