प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी में कई पर मुकदमा
Firozabad News - नोएडा में एक व्यक्ति ने अपनी मां के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी मां ने एक कॉलोनी में प्लॉट खरीदा था, लेकिन उसकी मृत्यु के बाद उस प्लॉट पर धोखाधड़ी करके मकान बना...

थाना उत्तर में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। योगेंद्र पचौरी पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी नोएडा गौतमबुद्धनगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो चुका है। उसकी मां विमला देवी पचौरी निवासी मोहल्ला मोहम्मदमाह शिकोहाबाद ने जरौली कलां ग्रामीण सहकारी आवास समिति लिमिटेड से मीनाक्षीपुरम नाम से बनी नई कालोनी में एक प्लॉट लिया था। मां का निधन हो गया और कॉलोनी में ज्यादा मकान नहीं बनने से मकान नहीं बनाया। खेतों में इस कॉलोनी को काटा गया था।
बाद में पता चला कि धोखाधड़ी करके उसके प्लॉट पर मकान बना हुआ है इसमें विमला देवी निवास कर रही है। इस मामले में विद्याशरन पुत्र नाथूराम निवासी मोहल्ला गांधी, राजेश कुमार पुत्र फौरन सिंह निवासी जरौली कलां, विमला देवी पत्नी महेंद्र कटारा निवासी मीनाक्षीपुरम रहना, दिनेश कटारा पुत्र रामेश्वर कटारा निवासी जैन नगर, शिवशंकर पांडेय पुत्र उमाशंकर निवासी जैन नगर, राशिद हाफिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।