Husband Gives Triple Talaq After Dowry Demand in Agra दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तलाक, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsHusband Gives Triple Talaq After Dowry Demand in Agra

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तलाक

Agra News - बिंदागंज के तालिब समशी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के पिता ने पति सहित ससुराली जनों के खिलाफ थाना ताजगंज में मामला दर्ज कराया। तालिब ने 10 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 14 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तलाक

बिंदागंज गुदड़ी मंसूर खां कोतवाली निवासी तालिब समशी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर बेगम को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता के पिता ने बेटी के पति तालिब समशी, ससुर शादाब समशी, सास नादिया समशी, ननद शिफा समशी, नंदोई जिबरान समशी, ननद इकरा, नंदेऊ हैदर समशी के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के पिता आसिफ अहमद निवासी वैभव रेजीडेंसी ताजगंज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी उमम अहमद का निकाह दिसंबर 2021 में तालिब समशी पुत्र शादाब समशी के साथ किया था। ससुराली अतिरिक्त दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते थे।

पति ने 10 अप्रैल 2025 को बेटी को बुरी तरह पीटा। जान से मारने की नियत से गर्दन पर पैर रख दिया। ससुर आदि ने भी बेटी को पीटा। पति ने तलाक दे दिया। उसे चोटें आई हैं। जैसे तैसे बेटी ने 112 नंबर पर फोन कर शिकायत की। अपने पिता के घर आ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।