आइफा में स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग कक्षाओं का शुभारंभ
Agra News - इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन एंड आर्ट्स में स्टाइलिंग और ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें गरिमा सारस्वत पांडे ने टिप्स दिए। सीईओ रुचि सारस्वत ने बताया कि आज के समय में स्टाइलिश दिखना आवश्यक...

डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन एंड आर्ट्स में स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत आइफा की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट व चीफ मेंटॉर गरिमा सारस्वत पांडे ने स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग के टिप्स दिए। सीईओ रुचि सारस्वत ने बताया कि आज के समय मे न केवल डिजाइनिंग, बल्कि किसी भी क्षेत्र में खुद को स्थापित करने के लिए स्टाइलिश दिखना बहुत ही आवश्यक है। निदेशक सचिन सारस्वत के अनुसार इस वर्कशॉप का उद्देश्य अपने ड्रेसिंग सेंस में थोड़ा सा चेंज कर आप किस तरह से अपनी पर्सनालिटी को एनहान्स कर सकते हैं उसकी महत्ता से अवगत कराना था।
फैशन एचओडी सिमरन सक्सेना ने वर्कशॉप के बारे में बताया कि इसमें छात्रों को स्टाइलिंग एंड ग्रूमिंग की टिप्स दी गई तथा रेगुलर वार्डोंब को कैसे आज के ट्रेंड के अनुसार अपडेट करें यह सब भी बताया गया। वर्कशॉप में फैशन डिजाइनिंग के तथा अन्य छात्र भी मौजूद रहे। छात्रों ने वर्कशॉप की प्रशंसा की। कहा कि ऐसी वर्कशॉप समय-समय पर होती रहनी चाहिए। ताकि उनको अपनी पर्सनैलिटी को डेवलप करने में सहायता मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।