उम्र पार कर चुकी है 108 डायल के 8 एंबुलेंस ,कैसे ढोयेगा मरीज
साहिबगंज में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा शुरू की गई है। जिले को 18 एंबुलेंस मिलनी थी, लेकिन केवल 11 मिली हैं। इनमें से आठ एंबुलेंस खराब स्थिति में हैं। मरीजों को...

साहिबगंज। आपात स्थिति में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा शुरू की गई है। इसके लिए साहिबगंज जिला को राज्यस्तर पर कुल 18 एंबुलेंस (108) देने का प्रस्ताव था। हालांकि सिर्फ 11 एंबुलेंस ही मिल सका । दरअसल, 2008 में 108 एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई थी। राज्य स्तर से प्राप्त 11 एंबुलेंस से सदर प्रखंड में तीन, बोरियो में एक, मिर्जाचौकी में एक समेत अन्य प्रखंडों को दिया गया है। इनमें से आठ एंबुलेंस अपनी उम्र पार कर चुकी है। अधिकांश एंबुलेंस ढाई लाख से तीन लाख किलोमीटर चल चुकी है। यही वजह है कि तकनीकी खराबी के चलते जहां-तहां एंबुलेंस खड़ी हो जाती है।
इससे जरूरतमंदों को समय पर 108 एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पाती है। दो दिन पहले ही एक मरीज को सदर अस्पताल से रेफर किया गया तो 108 नम्बर पर डायल किया गया । बताया गया कि एंबुलेंस खाली नहीं है। खाली होने पर आएगा। इसके चलते मरीज को ट्रेन से ले जाना पड़ा। एक चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि महीना में मुश्किल से 10 दिन ही एंबुलेंस चल पाती है। ज्यादातर दिन सर्विस सेंटर या फिर अस्पताल में एंबुलेंस खड़ी रहती है। अब इस एंबुलेंस की मरम्मती कराने से भी कोई लाभ नहीं होने वाला है। बनाने के बाद मुश्किल से एक या दो सप्ताह किसी तरह चलती है। एंबुलेंस की स्थिति ठीक नही रहने व मरीज को समय पर नही मिलने की वजह से कई बार हंगामा भी हुआ है। फोटो 105, साहिबगंज में खड़ी 108 डायल एंबुलेंस। नई है सिर्फ तीन एंबुलेंस जिला को दी गई 11 एंबुलेंस में से सिर्फ तीन एंबुलेंस (बड़ा) ही नई है। इससे मरीज को अस्पताल पहुंचाने का काम ठीक-ठाक से होता है। आठ छोटा एंबुलेंस बदतर स्थिति में है। ऐसे में मरीजों को समय पर कहां से एंबुलेंस मुहैया हो सकेगा। जिला में आना था 18 एंबुलेंस जिला को 18 एंबुलेंस(108) आना था। पर यहाँ सिर्फ 11 एंबुलेंस ही दी गई है। जबकि इसमे आठ छोटा एंबुलेंस ख़राब स्थिति में है। ऐसे में तीन नई एंबुलेंस के भरोसे जिला के सभी अस्पताल है। अन्य सात एंबुलेंस अबतक जिला को नही मिली है। क्या कहते है जिला को-ऑर्डिनेटर जिला के पास बड़ा छोटा मिलाकर कुल 11 एंबुलेंस है। लेकिन इसमे आठ छोटा एम्बुलेंस की हालत पूरी तरह खस्ता है। इसे लेकर विभाग को रिपोर्ट कब का की जा चुकी है। गौतम कुमार जिला को ऑर्डिनेटर 108 एंबुलेंस, साहिबगंज।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।