Jharkhand Board Results Sahibganj Achieves 98 17 Pass Rate in 9th Grade नवम बोर्ड रिजल्ट: साहिबगंज जिला से 98.17 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsJharkhand Board Results Sahibganj Achieves 98 17 Pass Rate in 9th Grade

नवम बोर्ड रिजल्ट: साहिबगंज जिला से 98.17 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने नवम बोर्ड का रिजल्ट जारी किया, जिसमें साहिबगंज जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.17% रहा। इस वर्ष 16,713 परीक्षार्थियों में से 16,112 उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का उत्तीर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 15 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
नवम बोर्ड रिजल्ट: साहिबगंज जिला से 98.17 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

साहिबगंज। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक)ने नवम बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। जिला से इस साल 98.17 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला से इस साल कुल 16,713 परीक्षार्थी नवम बोर्ड की परीक्षा के लिए फार्म भरा था। इनमें 7425 छात्र व 9288 छात्राएं हैं। कुल 16412 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 16112 परीक्षार्थी नवम बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। 300 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं। इनमें 122 छात्र व 178 छात्राएं हैं। 301 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। रिपोर्ट के मुताबिक नवम बोर्ड की परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले इसबार अधिक संख्या में छात्राएं उत्र्तीण हुई हैं।

पिछले साल 96.26% छात्र उत्र्तीण हुई थीं। इसबार यह संख्या बढ़कर 98.05% हो गई है। छात्रों के रिजल्ट में भी पिछले साल के मुकाबले सुधार हुआ है। रिजल्ट में बीते साल से 1.63 फीसदी सुधार रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 के मुकाबले इस साल नवम बोर्ड के रिजल्ट में 1.63 फीसदी सुधार हुआ है। इस साल 98.172 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इनमें 98.32% छात्र व 98.05% छात्राएं हैं। 2024 में कुल 96.54% परीक्षार्थी पास हुए थे। इनमें 96.89 % छात्र एवं 96.26% छात्राएं हैं। संताल परगना में छठे स्थान पर साहिबगंज नवम बोर्ड के रिजल्ट में संताल परगना क्षेत्र में पाकुड़ जिला टॉप एवं साहिबगंज जिला छठे स्थान पर है। पाकुड़ जिला के 98.75% विद्यार्थी उत्र्तीण हुए हैं। दूसरे नम्बर पर जामताड़ा जिला है। वहां के 98.75% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। तीसरे स्थान पर गोड्डा जिला है। वहां के 98.63% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। चौथे स्थान पर दुमका जिला है । वहां के 98.35% परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए हैं। पांचवें स्थान पर देवघर जिला है। वहां के 98.27% परीक्षार्थी उत्र्तीण हुए हैं। छठे स्थान पर साहिबगंज जिला है। यहां के 98.17% परीक्षार्थी नवम बोर्ड की परीक्षा में उत्र्तीण हुए हैं। नवम बोर्ड की परीक्षा में इस साल साहिबगंज जिला से 98.17% परीक्षार्थी परीक्षा में उत्र्तीण हुए। 2024 के मुकाबले 2025 के रिजल्ट में सुधार हुआ है। दुर्गानंद झा डीईओ साहिबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।