Bihar PSC Appoints 3012 Teachers in West Champaran Schools शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण शुरू, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar PSC Appoints 3012 Teachers in West Champaran Schools

शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण शुरू

बेतिया में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न स्कूलों में 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन किया गया है। पदस्थापन पत्र का वितरण प्रखंड संसाधन केंद्र में शुरू हो गया है। महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण शुरू

बेतिया, बेतिया कार्यालय। बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में कुल 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन पश्चिम चंपारण जिला के विभिन्न स्कूलों में कर दिया गया है। बुधवार से जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र का वितरण शुरू कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय से हुए पदस्थापन के बावजूद महिलाओं और निशक्त अभ्यर्थियों को सुगम और नजदीक के विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है। जिला स्तर से की गई पहल के आधार पर महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों की मेन रोड से जुड़े सुगम विद्यालयों में पोस्टिंग की गई है।

पश्चिम चम्पारण को मिले 3012 शिक्षक शिक्षिकाओं की बीपीएससी से तीसरे चरण की बहाली में भी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं की बहाली की गई है। इनमें प्राथमिक विद्यालयों में 1325,मध्य विद्यालयों में 417, माध्यमिक स्तर पर 926 और उच्च माध्यमिक स्तर के पर 760 शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने बताया कि इस बहाली से पूर्व जिले में कुल 5,465 शिक्षकों का स्वीकृत पद रिक्त पाया गया था। बावजूद इसके विभाग स्तर से तीसरे चरण में मात्र 3,430 शिक्षक शिक्षिकाओं की रिक्ति को ही तीसरे चरण में पदस्थापित करने की जानकारी हुई। जिसमें सभी कोटि के स्कूलों में कुल 1,555 महिला, 133 दिव्यांग कोटि में चयनित तथा 1742 पुरुष शिक्षकों के लिए रिक्तियों भरने का विहित प्रपत्र में प्रस्ताव मांगा था। बावजूद इसके जिलाभर में घोषित रिक्ति के आधार पर कुल 5465 स्वीकृत पदों में से मात्र 3012 को ही तीसरे चरण में भरा जा सका है। इस प्रकार बीते 30 अप्रैल तक में जिला भर में घोषित कुल 5,465 में से 3012 पदों पर पदस्थापन के बाद भी जिला में 2453 स्वीकृत रिक्त पदों पर अब भी बहाली की दरकार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।