Student Alekh Sharma Tops CBSE High School Exam Receives Congratulations जनपद टॉपर ने मंदिर में जाकर भगवान का किया धन्यवाद ,बधाई देने वालों का लगा रहा तांता, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsStudent Alekh Sharma Tops CBSE High School Exam Receives Congratulations

जनपद टॉपर ने मंदिर में जाकर भगवान का किया धन्यवाद ,बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

Shamli News - सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आलेख शर्मा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कस्बे के चेयरमैन और रिश्तेदारों ने परिवार को बधाई दी। आलेख ने भगवान का धन्यवाद किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 15 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
जनपद टॉपर ने मंदिर में जाकर भगवान का किया धन्यवाद ,बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आलेख शर्मा के आवास पर बुधवार को भी लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।जिसके कस्बे के चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन सहित क्षेत्र के सम्मानित एवं सगे संबंधियों ने परिवार को बधाई दी। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कस्बे के मौहल्ला सैदमीर निवासी प्रदीप शर्मा के पुत्र आलेख शर्मा के जनपद में प्रथम स्थान लाने की सूचना मिलते ही परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।जिसके बाद आलेख शर्मा व परिजनों को अगले दिन बुधवार को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

जिसमें कस्बे के नगर पंचायत चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप व पूर्व चेयरमैन नौशाद ठेकेदार सहित रिश्तेदारों दोस्तों ने फोन पर भी आलेख शर्मा व परिजनों को बधाई दी। बुधवार की सुबह आलेख शर्मा ने सबसे पहले भगवान के मंदिर जाकर धन्यवाद किया। परिवार में सुख-शांति एवं अपने टारगेट इंजिनियर बनने की भगवान से प्रार्थना की। बुधवार को भी लगातार बधाई का सिलसिला आलेख के घर पर चलता रहा है। जिसमें आलेख शर्मा व परिजनों ने सभी का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।