Robbers Assault Security Guard Steal Cash and Mobile Phone in Daylight Attack चौकीदार की पिटाई कर मोबाइल तोड़ा,20 हजार लूटे, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsRobbers Assault Security Guard Steal Cash and Mobile Phone in Daylight Attack

चौकीदार की पिटाई कर मोबाइल तोड़ा,20 हजार लूटे

Barabanki News - सतरिख में मंजीठा गांव के पास बदमाशों ने चौकीदार ऋषिकेश की दिनदहाड़े पिटाई की और 20 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 14 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
चौकीदार की पिटाई कर मोबाइल तोड़ा,20 हजार लूटे

सतरिख। सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत मंजीठा गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने चौकीदार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। बदमाशों ने चौकीदार का मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और बीस हजार रुपये नकद लूट लिए गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना नीलकंठ सिटी प्लाटिंग साइट पर हुई। रियल स्टेट कारोबारी द्वारा नीलकंठ सिटी बनाकर प्लाटिंग की जा रही है। वहां पर दुलारपुरवा, थाना रामसनेहीघाट निवासी चौकीदार ऋषिकेश काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर बाराबंकी शहर के निवासी रितेश, अनुराग, अरुण और यश अपने कुछ साथियों के साथ प्लाटिंग साइट पर आए और बिना अनुमति के ग्राहकों को प्लॉट दिखाने लगे।

चौकीदार ऋषिकेश द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की। मारपीट के दौरान अनुराग और उसके ड्राइवर ने उसकी जेब में रखे प्लाटिंग निर्माण कार्य के 20 हजार रुपये छीन लिए और मोबाइल फोन तोड़ दिया। घटना को लेकर सतरिख थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि चार नामजद अभियुक्तों समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।