गर्म हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, पारा 41 पार
Aligarh News - फोटो, -इस सप्ताह 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान -डॉक्टरों ने हीट

फोटो, -इस सप्ताह 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान -डॉक्टरों ने हीट स्ट्रोक से बचाव की दी सलाह अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़ों के चलते दिनभर आमजन बेहाल रहे। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जरूरी कार्य से निकले राहगीरों ने चेहरे को कपड़े से ढककर धूप से बचाव किया। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान के और अधिक बढ़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग का अनुमान है कि एक सप्ताह के अंदर पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है।
रात के तापमान में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। गर्म हवाओं की वजह से न तो दिन में चैन है और न ही रात में सुकून। बुधवार को दोपहर के समय प्रमुख चौराहों और बाजारों में आम दिनों की तुलना में भीड़ काफी कम नजर आई। दुकानदारों ने बताया कि दोपहर में ग्राहक न के बराबर आ रहे हैं। प्रशासन ने भी लोगों को लू से बचने के लिए अलर्ट किया है। आवश्यक सावधानियों का पालन करने की अपील भी की है। इधर, डॉक्टर लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। फिजिशियन डॉ. अमित वाष्र्णेय का कहना है कि इस मौसम में विशेष सतर्कता की जरूरत है। बिना जरूरी कार्य के दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचना चाहिए। हल्के कपड़े पहनें, पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।