सीयूएसबी के छात्रों ने एसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में बाजी मारी
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विद्यार्थियों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट-जेआरएफ 2024 परीक्षा में उत्कृष्टता दिखाई है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह और अन्य ने छात्रों को बधाई दी।...

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने राष्ट्रस्तरीय सीएसआईआर यूजीसी नेट-जेआरएफ 2024 परीक्षा में बाजी मारी है। विद्यार्थियों को मिली सफलता पर सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा के साथ विभिन्न स्कूलों के डीन, विभागों के अध्यक्षों एवं प्राध्यापकों ने बधाई दी हैं। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की ओर से आयोजित परीक्षा में विवि के विभिन्न विभागों के छात्र - छात्राओं ने सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि बायोटेक्नोलॉजी विभाग चार छात्रों को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता मिली है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की छात्रा सानिया हक ने 91वां रैंक प्राप्त किया है और उन्होंने सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है।
वहीं विभाग के अन्य छात्र सौरव सिंघा, वैदेही राज और प्राची प्रभा ने पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की। विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार और अन्य संकायों प्रो. दुर्ग विजय सिंह, प्रो. रिजवानुल हक, डॉ. नीतीश कुमार, डॉ. कृष्ण प्रकाश, डॉ. जावेद अहसन और डॉ प्रतिष्ठा सोनकर ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इनके साथ एमएससी मैथमेटिक्स के छात्र अविनाश कुमार ने भी सीएसआईआर यूजीसी नेट कामयाबी हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।