Violent Dispute Between Brothers in Ranchi Multiple Injuries Reported दो भाईयों के बीच विवाद, जमकर हुई मारपीट, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsViolent Dispute Between Brothers in Ranchi Multiple Injuries Reported

दो भाईयों के बीच विवाद, जमकर हुई मारपीट

रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच आठ मई को विवाद हुआ। गौरव गुप्ता की पत्नी सपना कुमारी और गौतम गुप्ता ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
दो भाईयों के बीच विवाद, जमकर हुई मारपीट

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के ओबरिया में दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। घटना आठ मई की है। गौरव गुप्ता की पत्नी सपना कुमारी और गौतम गुप्ता ने एक-दूसरे के विरूद्ध एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सपना कुमारी ने प्राथमिकी में गौतम गुप्ता और मधु गुप्ता को आरोपी बनाया है। आरोप लगाया है कि गौतम ने उनके पति समेत परिवार के सदस्यों के साथ आठ मई को मारपीट की। इस घटना में उन्हें चोट भी आयी। वहीं, गौतम ने प्राथमिकी में गौरव गुप्ता और सपना गुप्ता को आरोपी बनाया है।

आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने उन्हें और उनकी पत्नी व बच्चों पर जान लेवा हमला किया। धारदार हथियार से वार किया। इससे उनका सिर फट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।