टाइटेनियम ग्लास फैक्टरी में सैकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार
Lucknow News - नगराम - निगोहा मार्ग पर देवीखेड़ा गांव में टाइटेनियम इंड्रस्ट्रियल ग्लास फैक्टरी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। इस फैक्टरी से पांच सौ युवाओं को रोजगार...

नगराम - निगोहा मार्ग पर देवीखेड़ा गांव स्थिति टाइटेनियम इंड्रस्ट्रियल ग्लास फैक्टरी का कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने उद्घाटन किया। इससे पूर्व फैक्टरी प्रांगण में हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन भी हुआ। कम्पनी के सीईओ राजीव जायसवाल व कुंदन जायसवाल ने बताया कि कम्पनी की द्वितीय इकाई के शुभारंभ से पांच सौ युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर मोहनलालगंज सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, संतोष जायसवाल, सुशील जायसवाल, नवीन जायसवाल, सचिन जायसवाल सहित फैक्टरी के कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।