Extreme Heat Hits Farrukhabad Residents Struggle in Scorching Weather आसमान से बरसी आग, चटख धूप से झुलसे चेहरे, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsExtreme Heat Hits Farrukhabad Residents Struggle in Scorching Weather

आसमान से बरसी आग, चटख धूप से झुलसे चेहरे

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम का मिजाज लगातार तीखा हो रहा है। ज्येष्ठ माह की शुरुआत

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 15 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
आसमान से बरसी आग, चटख धूप से झुलसे चेहरे

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मौसम का मिजाज लगातार तीखा हो रहा है। ज्येष्ठ माह की शुरुआत से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को आसमान से पूरे दिन आग बरसी। इससे हर कोई बेहाल हो गया। चटक धूप से हर किसी के चेहरे झुलस गये। इससे लोग दोपहरी में षर से निकलने से भी बचे। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा सा दिखायी पड़ा। बाजारों में भी गहमा गहमी गायब थी। पिछले एक सप्ताह से मौसम के तेवर बदलते ही जा रहे हैं। गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो रही है। दिन में गर्म हवायें चलने से भी किसी प्रकार की कोई तसल्ली नहीहो पा रही है।

बुधवार को सूर्यदेव सुबह से ही अपनी तल्खी दिखाये रहे। सुबह 9 बजे के बाद से ही मालुम पड़ रहा था कि दोपहर का समय हो गया हो। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सड़कों पर निकलना भी दूभर हो गया। क्योंकि समय बढ़ने के साथ ही आसमान से तपिश बढ़ रही थी। मौसम का असर साफतौर पर आम जनजीवन पर दिखायी पड़ा। मुख्य बाजाों में भी कारोबार ठहर सा गया। गर्मी में ग्राहक खरीददारी को नही निकले। अन्य सड़कों पर भी दोपहर में वाहनो की रफ्तार भी कम हो गयी। मौसम के बिगड़े रुख से हर कोई अपने बचाव का इंतजाम कर रहा है। सड़कों पर जो लाग जरूरी काम से निकले वह अपना सिर छिपाकर निकले। भीषण गर्मी में मजदूरीपेशा वर्ग के लोगों का ब्ुारा हाल हो रहा है। जो लोग खुले में काम कर रहे हैं उनकी सबसे अधिक मुसीबत है। पारा इस समय 40 के आसपास चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।