भूटान में बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से सम्मानित हुईं तबस्सुम
फोटो 10 : भूटान में आयोजित सम्मेलन में सम्मान प्राप्त करतीं तबस्सुम बानो। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आरा के एचडी जैन

आरा। निज प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में आरा के एचडी जैन कॉलेज की डॉ तबस्सुम बानो को बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि जैन कॉलेज राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ तबस्सुम बानो ने रॉयल यूनिवर्सिटी, भूटान के नॉर्बलिंग रिज्टर कॉलेज में 10 से 13 मई तक आयोजित सतत एवं समतामूलक भविष्य की ओर सामाजिक परिवर्तनों में विज्ञान तकनीक राजनीति एवं अर्थव्यवस्था की भूमिका विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के तकनीकी सत्र में डॉ तबस्सुम बानो ने अपना शोध पत्र नीति निर्माण एवं शासन द्वारा सामाजिक परिवर्तन में नागरिक समाज की भूमिका प्रस्तुत किया।
सम्मेलन के ज्यूरी ने बेस्ट पेपर अवॉर्ड दे कर डॉ तबस्सुम बानो को सम्मानित किया। सम्मेलन में विभिन्न देशों के लगभग साठ विद्वानों ने अपना अपना शोध पत्र पढ़ा। डॉ बानो की इस उपलब्धि पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, एचडी जैन कॉलेज आरा के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ नरेंद्र कुमार और अन्य सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। आरा पहुंचने पर डॉ तबस्सुम बानो ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति, एचडी जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य और अपने माता-पिता को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।