मेधावियों ने किया स्कूल का किया नाम रोशन
Agra News - बुधवार को सेंट केएम इंटर कॉलेज में मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर राधेश्याम और अध्यक्ष ठाकुर ऋषिपाल सिंह गौर थे। हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स को पुरस्कार मिले, जबकि...

कस्बा के बाईपास रोड स्थित सेंट केएम इंटर कॉलेज में बुधवार को मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर ऋषिपाल सिंह गौर, मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर राधेश्याम, मुख्य वक्ता ब्रजबासी लाल बघेल रहे। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी हुआ। हाईस्कूल व इंटर के टॉपर्स को पुरस्कृत किया गया। डेली क्विज कंपटीशन के विजेता अभय प्रकाश दीक्षित को भी सम्मानित किया गया। संत कृपाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले सभी ग्रुप के टॉपर्स को रेंजर साइकिल दी गई। परीक्षा प्रभारी दुष्यंत चौहान ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है।
इस दौरान प्रधानाचार्य प्रहलाद कुमार पुरवार, उपप्रधानाचार्य भीकम सिंह यादव, आलोक प्रताप गौर, रोहित पुंढीर, अनुज द्विवेदी, दुष्यंत सिंह चौहान, वीरेंद्र प्रताप गौर, प्रणव यादव, रुबीना, जेवा, रानी, आकृति, आस्था, कुमकुम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।