सीसीएसयू कैंपस में सत्र 2025-26 से दस कोर्स बंद
Meerut News - मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने सत्र 2025-26 से दस पाठ्यक्रमों को बंद करने का निर्णय लिया है। ये पाठ्यक्रम तीन सत्रों से निरंतर कम प्रवेश के कारण बंद किए जा रहे हैं। इनमें बैचलर इन सिनेमेटोग्राफी,...

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में सत्र 2025-26 से दस कोर्स बंद हो जाएंगे। तीन सत्रों से निरंतर दस से कम प्रवेश होने पर विवि ने राजभवन के निर्देश पर इन कोर्स को बंद करने पर मुहर लगा दी है। बंद कोर्स में चार सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रोग्राम हैं। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद की बैठक में सीसीएसयू ने यह फैसला लिया है। विवि के अनुसार सत्र 2025-26 से बैचलर इन सिनेमेटोग्राफी, सर्टिफिकेट कोर्स इन उर्दू कंपोज़िंग, सर्टिफिकेट इन मोबाइल जर्नलिज़्म, एमएससी होम साइंस (ह्यूमन डवलपमेंट), पीजी डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन, पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटेलियरिंग, एमए मास मीडिया (उर्दू), एमएफए फैशन डिज़ाइन और एमएफए टेक्सटाइल डिज़ाइन कोर्स नहीं चलेंगे।
एलएलबी में एंट्रेंस का प्रस्ताव नहीं बोर्ड ऑफ स्टडीज (बीओएस) द्वारा एडेड-राजकीय कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश को एंट्रेंस करने का प्रस्ताव फिलहाल अनुमोदित नहीं किया गया है। कॉलेजों में एलएलबी में प्रवेश पहले की तरह मेरिट से ही होंगे। वहीं, कैंपस के भूगोल विभाग में जारी बीए, बीएससी और एमए-एमएससी भूगोल पाठ्यक्रमों को अब क्रमशः बीए ऑनर्स भूगोल एवं एमए भूगोल के नाम से चलेंगे। यह रहे मौजूद प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र वर्मा, डीएसडब्लयू प्रो.भूपेंद्र सिंह, प्रो.वीरपाल सिंह, प्रो.अतवीर सिंह, प्रो.राकेश शर्मा, प्रो.आलोक कुमार, प्रो. जितेंद्र ढाका, प्रो.दिनेश कुमार, प्रो.अनिल मलिक, प्रो.बिंदु शर्मा, प्रो.नीलू जैन गुप्ता, प्रो.अनुज कुमार, प्रो.रवीन्द्र कुमार, प्रो.शैलेंद्र शर्मा, प्रो.मुकेश शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार विकास कुमार, डॉ.मौजपाल सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।