25 बड़े बकाएदारों की काटी गई बिजली
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में मेंहदावल विद्युत डिवीजन के बेलहर क्षेत्र में एक्सईएन पीके गुप्ता के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में 25 बकाएदारों की बिजली काटी गई और 1 लाख 82 हजार रूपए की वसूली की...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल विद्युत डिवीजन के बेलहर क्षेत्र में एक्सईएन पीके गुप्ता के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में चिन्हित अधिक लाइन हानियों वाले जगहों को शमिल किया गया। इस दौरान 25 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। वहीं 1 लाख 82 हजार रूपए की वसूली गई। अधिशाष अभियंता पीके गुप्ता के साथ एसडीओ आशीष मिश्रा, अभय कुमार सिंह, हरीश मिश्रा, सर्वेश यादव के साथ जेई गणेश, अशोक पटेल, इन्द्रेश की बनाई गई तीन टीमों ने बेलहर क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर जांच किया। एक्सईएन ने बताया कि अधिक लाइन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों (हॉट स्पॉट एरिया) में विद्युत चोरी रोकने व राजस्व प्राप्ति में वृद्धि हेतु बेलहर क्षेत्र में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।
घर-घर कनेक्शनों की जांच की गई। अभियान के दौरान 25 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी गई। साथ ही दो परिसरों का विधा परिवर्तन करते हुए आठ को नया कनेक्शन दिया गया। छह उपभोक्ताओं के खराब मीटर को भी बदला गया। 20 बकाएदारों से एक लाख 82 हजार रूपए बिजली का बिल जमा कराया गया। एक्सईएन ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने बेहतर आपूर्ति के लिए सभी से जांच में सहयोग करने की अपील किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।