कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Muzaffar-nagar News - भारतीय सेना की अफसर शोफिया कुरैशी पर भाजपा नेता की टिप्पणी के खिलाफ विरोध बढ़ रहा है। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि शोफिया ने पाकिस्तान में 100 से...

भारतीय सेना की एक अफसर पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता का विरोध बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को कांग्रेसियों ने तहसील में पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम संजय सिंह को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसियों ने दिए ज्ञापन में बताया कि भारत की बेटी शोफिया कुरैशी ने अपनी जान पर खेल कर पाकिस्तान के अंदर घुसकर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिया। जिस बेटी ने देश का मान बढाया , भाजपा सरकार का एक मंत्री उस पर गलत टिप्प्णी कर रहा है। इस तरह से बयानबाजी से देश की सेना का मनोबल गिरता है। कार्यकर्ताओं ने ऐसे मंत्री को पार्टी से निकाल कर जेल में डाले जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सतीश,शहजाद,नितिन कटारिया,दीप सिंह, राजेन्द्र सैनी,सतेन्द्र सिंह,इमरान त्यागी,बीडी आर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।