Merit Students Honored and Counseled in Meerut by Shaheen Academy and Ismail Girls College मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, काउंसिल की, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMerit Students Honored and Counseled in Meerut by Shaheen Academy and Ismail Girls College

मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, काउंसिल की

Meerut News - मेरठ में शाहीन एकेडमी और इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज ने हाईस्कूल और इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। डॉ. हरिवंश चोपड़ा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 250 छात्राओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, काउंसिल की

मेरठ। शाहीन एकेडमी मेरठ और इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हाईस्कूल और इंटर के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा उनकी काउंसलिंग की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हरिवंश चोपड़ा ने की। मुख्य अतथि मावरा ज़मन ने नीट की काउंसलिंग करते हुए कहा बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने के बाद दिनचर्या उसी के अनुसार बनाना पड़ता है आत्मविश्वास और ज्ञान में वृद्धि होते रहना चाहिए। प्रोग्राम कन्वीनर डॉक्टर ताबिश फरीद ने बताया नीट के लिए छात्राओं की काउंसलिंग की मेघावी 250 छात्राओं को मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल हुमा परवीन, पूर्व प्रिंसिपल तबस्सुम बेग़म, प्रिंसिपल कोसर आसिम ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संचालन ख़ालिदा ख़ान ने किया। आबिद अली ने कहा मेरठ में 10 मेघावी छात्र-छात्राओं को नीट की कोचिंग के लिए 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप देगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।