Reem Shaikh and her mother make shocking personal revelations Saw Extreme Violence At Home Had Anger In Me हो चुका है रीम की मम्मा का तलाक, बताया कैसे हैं सौतेली के साथ रिश्ते, बोलीं- मैंने घर पर बहुत…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीReem Shaikh and her mother make shocking personal revelations Saw Extreme Violence At Home Had Anger In Me

हो चुका है रीम की मम्मा का तलाक, बताया कैसे हैं सौतेली के साथ रिश्ते, बोलीं- मैंने घर पर बहुत…

Reem Shaikh Personal Life: ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में नजर आने वालीं रीम शेख ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चार साल पहले उनके मम्मी-पापा का तलाक हो गया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
हो चुका है रीम की मम्मा का तलाक, बताया कैसे हैं सौतेली के साथ रिश्ते, बोलीं- मैंने घर पर बहुत…

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता का तलाक हो गया है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि माता-पिता के बीच हर दिन होने वाली लड़ाई की वजह से उनका बचपन अच्छा नहीं बीता। उन्होंने ये तक कह दिया कि वह खुद को ‘तारे जमीन पर’ का जिशान कहती थीं क्योंकि वह बहुत शर्मीली थीं। इंडस्ट्री के लोगों को लगता था कि वह घमंडी हैं, लेकिन सच ये था कि उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी थी।

नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में रीम ने कहा, “मैंने अपने घर पर बहुत वायलेंस देखा है। जब आपके घर पर भी वायलेंस हो और लोगों में गुस्सा भरा रहे तो आपके मन में डर बैठ जाता है। आपको लगता है कि आपके लिए कोई भी जगह सेफ नहीं है। मैं इन सब वजहों से इतना सहम गई थी कि मेरे अंदर किसी से बात करने की हिम्मत तक नहीं बची थी।”

रीम ने अपने और अपने पिता के रिलेशनशिप पर बात की। उन्होंने कहा, “एक समय था जब मैं उनके बहुत करीब थी। ऐसा नहीं है कि तलाक के कारण हमारे बीच दूरियां आईं। शायद दूरियां इसलिए आईं क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे थे कि मैं क्या करती हूं और क्यों करती हूं, लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं।” रीम ने अपनी सौतेली बहन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सौतेली बहन उनके लिए बहन से भी बढ़कर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।