danger terrorist shahid kuttay also killed who murder bjp sarpanch in shoipan जर्मन टूरिस्टों पर फायरिंग, सरपंच का कत्ल; पुलवामा में बंद हुई खूंखार आतंकी की फाइल, कुल 6 ढेर, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsdanger terrorist shahid kuttay also killed who murder bjp sarpanch in shoipan

जर्मन टूरिस्टों पर फायरिंग, सरपंच का कत्ल; पुलवामा में बंद हुई खूंखार आतंकी की फाइल, कुल 6 ढेर

शाहिद कुताय बेहद खतरनाक आतंकी था। उसकी लंबे समय से सुरक्षा बलों की तलाश थी, आज वह हत्थे चढ़ा तो एनकाउंटर में उसकी फाइल ही बंद कर दी गई। उसने अप्रैल 2024 में दानिश रिजॉर्ट पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में दो जर्मन टूरिस्ट बुरी तरह जख्मी हुए थे। इसके अलावा उनके ड्राइवर को भी घायल हुआ था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 15 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
जर्मन टूरिस्टों पर फायरिंग, सरपंच का कत्ल; पुलवामा में बंद हुई खूंखार आतंकी की फाइल, कुल 6 ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुबह ही सुरक्षा बलों को एक मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटों के अंदर 6 आंतकियों को मार गिराया है और आज भी 3 को ढेर किया है। बीते दो दिनों जो मारे गए हैं, उनमें से एक शाहिद कुताय बेहद खतरनाक आतंकी था। उसकी लंबे समय से सुरक्षा बलों की तलाश थी, आज वह हत्थे चढ़ा तो एनकाउंटर में उसकी फाइल ही बंद कर दी गई। उसने अप्रैल 2024 में दानिश रिजॉर्ट पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में दो जर्मन टूरिस्ट बुरी तरह जख्मी हुए थे। इसके अलावा उनके ड्राइवर को भी घायल हुआ था।

इसी आतंकी ने बीते साल ही मई में शोपियां के एक सरपंच का कत्ल कर दिया था, जो भाजपा से जुड़े थे। शाहिद खुद भी शोपियां के ही हीरापोरा इलाके का रहने वाला था। वह मार्च 2023 में ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। कुछ दिनों में ही उसका दुस्साहस इतना बढ़ गया था कि नेताओं से लेकर सुरक्षा बलों तक को टारगेट करने लगा था। इसी कड़ी में उसने बीते साल 18 मई को भाजपा नेता का कत्ल किया था। उसे 'ए' कैटिगरी का आतंकी घोषित किया गया था। वह तब से ही इलाके में लश्कर का टॉप कमांडर था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से इसकी तलाश सुरक्षा बलों ने और तेज कर दी थी। मंगलवार को वह सुरक्षा बलों के सामने आया तो फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:कश्मीर में आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार,48 घंटे के भीतर लश्कर और जैश के 6 आतंकी ढेर
ये भी पढ़ें:पुलवामा पर अपनी ही पोल खोलने वाले पाक अफसर की नई हवाबाजी, हमने भारत को 6-0 से…
ये भी पढ़ें:कंधार-पुलवामा के गुनहगार ढेर, 100 आतंकी जहन्नुम भेजे; सेना का खुलासा

सीमा पार से लेकर अंदर तक आतंकियों पर तेज है ऐक्शन

इस पर जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। इसके साथ ही शोपियां का ही एक और आतंकी अदनान शफी भी मारा गया। एक अन्य आतंकी भी ढेर हुआ है, जिसकी अभी पहचान नहीं हुई है। इन तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद आज फिर से तीन को मार गिराया। शाहिद का तो पिछले दिनों ही घर भी ढहाय़ा गया था। आज नादर और त्राल इलाके में सुबह से ही मुठभेड़ चल रही थी। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सरकार और सुरक्षाबल आक्रामक मोड में हैं। एक तरफ पीओके और पाकिस्तान में एक रात में ही 9 आतंकी ठिकानों को स्वाहा किया गया है तो वहीं कश्मीर के भीतर ही घूम रहे आतंकियों को भी ताबड़तोड़ ढेर किया जा रहा है।