JDU MLA Gopal Mandal met injured MP Ajay Mandal admitted in hospital "सहिये में टूटलो छै गोर कि सम्मेलन करी रहलो छौ", गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल से ऐसे पूछा हाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJDU MLA Gopal Mandal met injured MP Ajay Mandal admitted in hospital

"सहिये में टूटलो छै गोर कि सम्मेलन करी रहलो छौ", गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल से ऐसे पूछा हाल

अस्पताल में घायल सांसद अजय मंडल से मिलने गए विधायक गोपाल मंडल ने पूछा कि सही में पैर टूट गया है क्या? गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुर, प्रधान संवाददाताThu, 15 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
"सहिये में टूटलो छै गोर कि सम्मेलन करी रहलो छौ", गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल से ऐसे पूछा हाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में गिरकर भागलपुर सांसद अजय मंडल घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। सांसद अजय मंडल से मिलने वालों का तांता लगा रहा। इसमें गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल और आरजेडी नेत्री पूर्व विधायक बीमा भारती भी शामिल रहीं। दिलचस्प यह रहा कि गोपाल मंडल जब आईसीयू पहुंचे तो उन्होंने सांसद से अंगिका भाषा में जिस तरीके से हाल चाल पूछा वह चर्चा का विषय बन गया है।

गोपाल मंडल ने पूछा कि- सहिये में गोर टूटलो छै कि यहां सम्मेलन करी रहलौ छौ...। विधायक की बात सुन सांसद ने हंसते हुए फट से लस्सी पिलाने का आदेश दिया। विधायक ने बताया कि मंगलवार की रात वह पूर्व विधायक बीमा भारती के साथ सांसद का हालचाल जानने गए थे। उनके पैर में फ्रैक्चर है। ऐसे तो वो गिरने वाले नहीं हैं, फिजिकल अच्छा है। खैर अब उन्हें रेस्ट करना होगा। गोपाल मंडल अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने सांसद अजय मंडल के खिलाफ भी बयान दिया था।

ये भी पढ़ें:निशांत को मैंने राजनीति में लाया, नहीं तो JDU खत्म हो जाएगी;बोले CM नीतीश के MLA

दोपहर में डिस्चार्ज, रात तक आईसीयू में डटे रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में गिरकर घायल हुए सांसद अजय मंडल को बुधवार को मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने दोपहर में डिस्चार्ज कर दिया। लेकिन वे अपनों के साथ बुधवार की देर रात तक आईसीयू में ही रहे। आईसीयू के जिस क्यूबिक में सांसद को भर्ती कराया गया है, वहां वह अकेले भर्ती हैं। अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सांसद अजय मंडल को यूनिट इंचार्ज डॉ. उदय शंकर भगत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया लाल ने सुबह में ही चेकअप किया।

ये भी पढ़ें:दामाद हो क्या? मीडिया पर बिदके गोपाल मंडल को बदसलूकी भारी पड़ा

ऑपरेशन की जरूरत नहीं

जांच में पाया गया कि सांसद के इंटरटूकैन्ट्रिक में हल्का फ्रैक्चर तो हुआ है, लेकिन वह अपनी जगह से डिस्प्लेस नहीं हुआ है। ऐसे में सांसद के फ्रैक्चर के लिए ऑपरेशन की जरूरत नहीं पाया गया। अगर वे एक सप्ताह तक अपने घर में आराम करते हैं तो फ्रैक्चर वाली हड्डी स्वत: ही जुड़ जाएगी। तमाम जांच के बाद बुधवार को दोपहर 12 बजे सांसद का डिस्चार्ज कार्ड बना दिया गया। वहीं सांसद के न जाने के बाबत अधीक्षक ने बताया कि इस बारे में वे ही बता सकते हैं।

ये भी पढ़ें:निशांत को मैंने राजनीति में लाया, नहीं तो JDU खत्म हो जाएगी;बोले CM नीतीश के MLA
ये भी पढ़ें:नीतीश कुर्सी पर बैठे हैं, भाजपा और राजद वाले सटते-हटते हैं; बोले- गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें:पानी में... भौजी… एमएलए गोपाल मंडल ने गाया अश्लील गीत; महिला ने मुंह छिपा लिया