दामाद हो क्या? मीडिया पर बिदके गोपाल मंडल को बदसलूकी भारी पड़ा, पत्रकारों ने रगड़ दिया
- पटना जेडीयू ऑफिस में पहुंचे गोपाल मंडल से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो भड़क गए। कहा-दामाद हो क्या कि हर सवाल का जवाब दें। पत्रकारों की नाराजगी पर जल्दी के ऑफिस के अंदर चले गए जहां पार्टी नेताओं ने दूसरे कमरे में भेज दिया।

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक फिर भाषाई मर्यादा की सीमा लांघ दी। पटना जेडीयू पहुंचे गोपालपुर विधायक मीडिया के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेरे दामाद हो कि सब सवाल का जवाब देंगे। जिसके बाद पत्रकारों ने खूब हड़काया, कहा कि आप बदतमीजी नहीं कर सकते। हालांकि पत्रकारों ने जब उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जताई तो गोपाल मंडल दफ्तर के अंदर चले गए। बीच बचाव में पार्टी के अन्य नेताओं को उतरना पड़ा और दफ्तर में मौजूद नेताओं ने उन्हें एक कमरे के अंदर कर दिया। गोपाल मंडल पहले भी मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी कर चुके हैं। हालांकि, नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने माफी मांग ली।
वक्फ बिल पर पार्टी के मुस्लिम नेताओं की नाराजगी और कई इस्तीफे की चर्चा के बीच गोपाल मंडल शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। पत्रकारों ने उनसे सवाल करना शुरू किया। इस पर भड़के हुए गोपाल मंडल ने बदतमीजी शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरे दामाद हो क्या कि सवाल का जवाब देंगे। विधायक के इस रवैये से माहौल बिगड़ गया और वहां मौजूद सभी लोग असहज हो गए। विधायक के इस व्यवहार से पत्रकारों ने नाराजगी और कड़ा ऐतराज जताया तो जल्दी से ऑफिस के अंदर जाने लगे। दुर्व्यवहार करने पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया तो तीखी बहस हो गई और अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
हालात बिगड़ता देख वहां मौजूद नेताओं ने मोर्चा संभाला। शांति बहाल करने के लिए बीच-बचाव में उतरे नेताओं ने पत्रकारों को समझाया और गोपाल मंडल को एक कमरे के अंदर कर दिया। उसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, पत्रकारों की ओर से कड़ी आपत्ति जाहिर करने के बाद गोपाल मंडल के सुर बदल गए।
थोड़ी देर बाद वे अन्य नेताओं के साथ बाहर निकले और सबसे बात की। खुद को भाई बताते हुए कहा कि आप लोग हमसे नाराज मत होइए। बातचीत में उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब भी दिया। कहा कि वक्फ बिल से मुसलमानों को डरना नहीं चाहिए। नीतीश कुमार के रहते उनका नुकसान नहीं होगा। कहा कि नीतीश कुमार ने इस समाज के लिए लालू यादव से ज्यादा काम किया है। निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि उनकी एंट्री धीरे धीरे हो रही है। वे बिहार के मुख्यमंत्री भी बनेंगे।