jdu mla gopal mandal said i bring cm nitish son nishant in politics otherwise jdu will end निशांत को मैंने राजनीति में लाया, नहीं आएंगे तो JDU खत्म हो जाएगी; बोले CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़jdu mla gopal mandal said i bring cm nitish son nishant in politics otherwise jdu will end

निशांत को मैंने राजनीति में लाया, नहीं आएंगे तो JDU खत्म हो जाएगी; बोले CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल

  • अब जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक ने निशांत को लेकर बड़ा दावा किया है। जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने दावा किया है कि निशांत को राजनीति में वो ही लेकर आए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि अगर निशांत जदयू में नहीं आए तो जेडीयू खत्म हो जाएगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 April 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
निशांत को मैंने राजनीति में लाया, नहीं आएंगे तो JDU खत्म हो जाएगी; बोले CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, अभी तक खुद नीतीश कुमार या उनके बेटे निशांत ने राजनीति में एंट्री को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक ने निशांत को लेकर बड़ा दावा किया है। जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने दावा किया है कि निशांत को राजनीति में वो ही लेकर आए हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि अगर निशांत जदयू में नहीं आए तो जेडीयू खत्म हो जाएगा।

पत्रकारों से बातचीत में गोपाल मंडल ने कहा, ‘निशांत को मैने लाया है, निशांत का आना तय है। अगर निशआंत नहीं आएंगे तो जेडीयू समाप्त हो जाएगी। कोई किसी का बात नहीं समझेगा। जेडीयू में वैसा कोई लीडर नहीं है जो इस पोस्ट (मुख्यमंत्री के पोस्ट) को संभाल सके।’जब JDU विधायक से पूछा गया कि क्या आप लोग इसे लेकर मुख्यमंत्री से मिलते हैं? तब इसपर गोपाल मंडल ने कहा कि हां मिलते रहते हैं। वो आ चुके हैं और पोस्टर भी निकलना शुरू हो चुका है।

निशांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं, क्या बोले गोपाल मंडल

देखिए जब हीरो निकलता है तो उसका पहरा जूता नजर आता है. फिर चलते-चलते हल्का पैजामा, चलते-चलते घुटना। उसके बाद एकाएक घड़ी और तब आता है चश्मा। तो आ रहे हैं निशांत जी। अचानक कैसे आ जाएंइगे। पहले रिहर्सल होता है। क्या निशांत चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में गोपाल मंडल ने कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन नेता वो रहेंगे।