पटना में नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर JDU कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर, दो मांगें भी रखी
- पोस्टर के जरिए जहां निशांत को जदयू में लाने की मांग की गई है तो वहीं निशांत से सक्रिय राजनीति में आने की अपील भी की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर इन पोस्टरों की काफी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर के जरिए दो मांगें रखी गई हैं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को JDU में लाने की मांग उठाई गई है। पटना में जदयू कार्यकर्ताओं की तरफ से कुछ पोस्टर लगाए गए हैं और इसमें मांग की गई है कि निशांत को जदयू में लाकर अहम जिम्मेदारियां दी जाएं। इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के अलावा निशांत की भी तस्वीर है। इसके अलावा पोस्टर में अशोक चौधरी, ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी समेत जदयू के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों की भी तस्वीर है।
पोस्टर के जरिए जहां निशांत को जदयू में लाने की मांग की गई है तो वहीं निशांत से सक्रिय राजनीति में आने की अपील भी की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर इन पोस्टरों की काफी चर्चा हो रही है। इस पोस्टर के जरिए दो मांगें रखी गई हैं।
निशांत से JDU में आने की अपील…
पोस्टर के जरिए पहली मांग यह रखी गई है कि जदयू दल यूनाइटेड के आम कार्यकर्तागण अपने पार्टी के शीर्षस्थ राजनेताओं से मांग करती है कि नीतीश बाबू के सपनों का बिहार- उन्नत एवं विकसित बिहार करने के लिए निशांत जी को पार्टी में शामिल करा उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।
पोस्टर में दूसरी मांग का भी जिक्र है। इसमें कहा गया है कि जनता दल यूनाइटेड के आम कार्यकर्तागण, निशांत कुमार से आग्रह करते हैं कि नीतीश के सपनों का बिहार-उन्नत एवं विकसित बिहार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना योगदान पार्टी में देकर नीतीश बाबू के हाथों को मजबूत करें।