Land Transfer for Central School Building in Hajipur Ganga Bridge Project दिघी खुर्द के 4 एकड़ में केंद्रीय विद्यालय का बनेगा अपना भवन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsLand Transfer for Central School Building in Hajipur Ganga Bridge Project

दिघी खुर्द के 4 एकड़ में केंद्रीय विद्यालय का बनेगा अपना भवन

गंगा पुल परियोजना की अर्जित जमीन केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए मिली गंगा पुल परियोजना की अर्जित जमीन केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए मिलीगंगा पुल परियोजना की अर्जित जमीन केंद्रीय विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 17 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
दिघी खुर्द के 4 एकड़ में केंद्रीय विद्यालय का बनेगा अपना भवन

गंगा पुल परियोजना की अर्जित जमीन केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए मिली पथ निर्माण विभाग के प्रमुख ने जारी किया भूमि हस्तांतरण पत्र हाजीपुर। नि.सं. शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहरी क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन होगा। सदर थाने के पास अवस्थित दिघी खुर्द गांव में गंगा पुल परियोजना की अर्जित भूमि में से 04 एकड़ भूमि स्कूल भवन निर्माण के लिए मिल गई है। पथ निर्माण विभाग के प्रमुख शैलेन्द्र कुमार ने केंद्रीय विद्यालय निर्माण के लिए नि:शुल्क भूमि हस्तांतरण करने का आदेश दे दिया है। इसी के साथ केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण की समस्या दूर हो गई। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय बचाओ समिति के संयोजक अवधेश कुमार सिंह ने पथ निर्माण विभाग के द्वारा जारी पत्र की प्रतिलिति देते हुए दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय बचाओं समिति और अभिभावकों का प्रयास रंग लाया। यहां के बच्चों के लिए अब अपना केंद्रीय विद्यालय और भवन उपलब्ध हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।