Dhanbad Medical College Hospital Changes OPD Timings Patients Face Initial Challenges मेडिकल कॉलेज का ओपीडी बदले समय पर शुरू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College Hospital Changes OPD Timings Patients Face Initial Challenges

मेडिकल कॉलेज का ओपीडी बदले समय पर शुरू

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी का समय बुधवार से बदल गया है। नए समय के कारण पहले दिन मरीजों को परेशानी हुई, खासकर जिनका रजिस्ट्रेशन दोपहर 12 बजे या उसके बाद था। हालांकि, शाम चार बजे तक सभी 1247...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 17 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज का ओपीडी बदले समय पर शुरू

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी का समय बुधवार से बदल गया। अचानक समय बदलने के कारण पहले दिन मरीजों को परेशानी हुई। खासकर वैसे मरीज जो दोपहर 12 बजे या उसके बाद पहुंचे। मरीजों के आने तक रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हो गया था। हालांकि शाम चार बजे तक सभी मरीज इलाज कराकर ओपीडी से चले गए। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि समय बदलने की जानकारी नहीं होने से मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई है। एक-दो दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा। नई व्यवस्था मरीजों की सुविधा के लिए है। मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा समय मिलेगा और शाम तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 1247 मरीजों का हुआ इलाज: नए समय लागू होने के बाद बुधवार को ओपीडी में कुल 1247 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन पर्ची बनवाई, जिनमें 694 नए और 553 पुराने मरीज शामिल थे। सभी का इलाज हुआ और सभी चार बजे के पहले चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।